अबतक खबर,२ अगस्त,हावड़ा: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विधानसभा में मंगला हाट पर चर्चा की जो हाट पर आग लगा उस जमीन को अधिग्रहण कर भवन बनाएंगे इसे लेकर कपड़ा व्यवसाय खुश है पर मंगला हाट छोड़ कहीं और जगह जाने पर नाराजगी है।

कपड़ा व्यवसाय संपादक राजकुमार शाहा ने मीडिया से कहें हम लोग ममता बनर्जी के विधानसभा में मंगला हाट की बात उठाए जाने को लेकर खुश हैं आज हम व्यवसाई के साथ बैठकर बात करें 3,50 बीघा जमीन है। मुख्यमंत्री के बातों पर खुश हैं पर मंगला हाट छोड़ हम लोग कहीं और जगह नहीं जाएंगे आज भी पूर्व काउंसलर शैलेश राय के संग थाना में बैठक हुई राज सरकार हम लोगों के ऊपर ध्यान दे रही है यह बात सच है 2 सप्ताह से हम लोग व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं यह सच है सफाई का काम चल रहा है 2 दिन ईद के लेकर सफाई नहीं हुई थी पर अभी सफाई हो रही है हम लोग सामने मंगलवार से हॉट लगाएंगे।