AABTAK KHABAR,16 SEPTEMBER,हावड़ा : हावड़ा स्टेशन के पास डीआरएम कार्यालय के सामने हॉकर संगठन ने धरना प्रदर्शन को लेकर आरपीएफ ने उन पर लाठी चार्ज की एवं रिपोर्टर के साथ भी द्रव्य व्यवहार की।

कोननगर स्टेशन पर हॉकर को हटा दिया गया है जिसके लेकर कई दिनों से हॉकर ने हावड़ा स्टेशन के पास आंदोलन कर रखी थी। आज शाम 4 बजे तकरीबन हॉकर संगठन द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे उनकी मांगे थी कि कौन नगर में हम लोगों की जगह को ले ली गई है उसे वापस कर दिया जाए। और फिर से वहां हम लोगों को बैठने दिया जाए। आंदोलनकारी को हटाने के लिए आरपीएफ के जवान काफी संख्या में पहुंच गए और उनके ऊपर लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया यहां तक की रिपोर्ट के ऊपर भी दुर्व्यवहार किया गया। आरपीएफ द्वारा रिपोर्टर के ऊपर दुर्व्यवहार देख ए बी पी के रिपोर्टर सुनित हाल्दार ने आरपीएफ के ऊपर नाराजगी जाहिर की।


इस घटना की निंदा एमपी प्रशुन बनर्जी ने की उन्होंने कहें या बहुत निंदनीय घटना है यह बात को हम दिल्ली जाएंगे और राज्यसभा में उठाएंगे। इस विषय को लेकर रेल मंत्री से भी बात करेंगे।