AABTAK KHABAR,11/9/22,हावड़ा संवाददाता,हावड़ा: हावड़ा व बाली में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हावड़ा प्रशासन हरकत में आ गया है। हावड़ा निगम एवं बाली नगरपालिका ने मिलकर शनिवार को हावड़ा के प्रभावित इलाकों में ड्रोन के जरिये डेंगू के लार्वा का पता लगारहे है। जेबीवी रोड, भोटबागान एवं ठाकुरनपुकुर। ये सभी डेंगू प्रभावित इलाके हैं। नगरपालिका के तरफ से ड्रोन के माध्यम​ से बिल्डिंग बंद घरों की छतों व कारखानों पर डेंगू की लार्वा की जांच की गयी है। इसका एक्सपर्ट द्वारा एनालिसिस कर यहां पर सफाई का काम किया जायेगा, साथ ही दवाइयों का छिड़काव किया जायेगा।

इधर इलाके के जनप्रतिनिधि रियाज अहमद ने स्वयं बड़ी-बड़ी मैं जाकर रखे हुए,गमले की पानी को फेके कहा कि चूंकि उनके इलाके में एक बच्ची की मौत हो गयी है, इसलिए वे डेंगू को लेकर सतर्क हैं। इसके साथ ही भोटबागान और विवेकानंद कॉलोनी मे फीवर क्लिनिक भी खोली गयी है। बुखार होने पर लोगों तुरंत जांच करवा ले सके।