अबतक खबर संवाददाता आसनसोल ::आसनसोल-कुल्टी की महत्वाकांक्षी जल परियोजना के तहत नगरनिगम द्वारा इसीएल के आवासों पानी कनेक्शन दिये जाने पर इसीएल ने आपत्ति जताते हुए कनेक्शन न देने के लिए पत्र लिखा है, शुक्रवार को इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कुल्टी के इलाके में पानी की कमी दो दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर काम किया जा रहा था, इस कार्य में केन्द्र सरकार की संस्था इसीएल बार-बार इसमें बाधा देते आयी है। इसके बावजूद काम पूरा किया गया।

अब प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद लोगों को जब पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है, तो फिर इसीएल में इसमें बाधा देरही है। इसीएल के घरों में जो लोग रहते हैं, उन्हें पानी देने में बाधा दिया जा रहा है, बार-बार पत्र लिखकर कहा जा रहा है कि उनलोगों को पानी कनेक्शन न दें, कौन वैध या अवैध रूप से रहता है यह इसीएल समझे, प्रशासन से बात करे, लेकिन हमलोग किसी घर में रहनेवाले नागरिक को पानी से वंचित नहीं रख सकते हैं। केन्द्र सरकार के निर्देश पर इसीएल द्वारा घृणित कार्य किया जा रहा है, इसीएल को जो करना है करे हमलोग लोगों को पानी देंगे।