अबतक खबर संवाददाता : ११ जनवरी : कोलकाता : पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में शनिवार शाम को सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात की। नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर कोलकाता आये हुए है। पीएम कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता में हैं। मुलाकात के बाद ममता ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि हम नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हैं। इसका जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली में बात होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दिल्ली आने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में स्थित पोर्ट ट्रस्ट के मौजूदा और रिटायर्ड कर्मचारियों के संकटग्रस्त पेंशन फंड के लिए 501 करोड़ रुपए का चेक सौंपेगें।

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 साल पूरे होने के मौके पर इसकी पहली जेट्टी पर बनने वाले स्मारक की आधारशिला रखेंगे। और साथ ही नेताजी सुभाष ड्राई डॉक पर बनाए गए उन्नत जहाज मरम्मत केंद्र का उद्घाटन करेंगे।