अब तक खबर 17 फरवरी हावड़ा राज साव:हावड़ा : हावड़ा सिटी पुलिस के तरफ से गोलाबारी रत्नाकर हाई स्कूल में शीतला माता स्नान यात्रा को लेकर स्थानिक क्लब के सदस्यों साथ बैठक की गई। उत्तर हावड़ा की साल्किया आंचल में मां शीतला की स्नान यात्रा प्राचीन काल से चली आ रही है। इस वर्ष 23 फरवरी को होगी। जिसे लेकर हावड़ा सिटी पुलिस के तरफ से मलिपंचघारा, गोलाबाड़ी थाना एवं स्थानीय सदस्यों के साथ उच्च स्तरीय प्रशासन प्रशासनिक बैठक कर इस विषय पर चर्चा की।

तथा पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी स्वयं साल्किया मां शीतला मंदिर से लेकर साल्किया आंचल का संवीक्षण किये। शीतला मां की स्नान यात्रा में किसी प्रकार की किसी प्रकार की असुविधा जनता को ना हो जिसके लेकर प्रशासनिक बैठक हुई।

बता दे साल्किया अंचल में 480 वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक शीतला माता स्नान यात्रा माघ पूर्णिमा पर मनाई जाती है। माता की स्नान यात्रा को लेकर लाखों में भक्तजन एवं दर्शनयात्री उपस्थित रहते हैं। माता की पालकी श्रद्धालुओं के कंधों पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकली जाती है और पूरे अंचल को आशीर्वाद देते हुए गंगा में स्नान कर अपने मंदिर वापस लौटी। इसकी शुरूआत इसके मुख्य केन्द्र सलकिया के अरविन्द रोड स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर और बंधाघाट स्थित गंगाघाट से हुई। जो बाबूडांगा, मुर्गीहाटा, नंदीबागान आदि स्थानों की परिक्रमा कर वापस मंदिर में रखी जाती है।