अबतक खबर,२५ जुलाई,हावड़ा: हावड़ा मंगला हाट पोरा मार्केट में आग की घटना को लेकर हर दिन कोई न कोई नेता वहां के व्यवसाय के समर्थन में उतरते नजर आ रहे हैं आज सीपीआईएम के तरफ से एक जनसभा की गई सभा में व्यवसायियों के हितों में बातें कहीँ गई। व्यवसायियों की छाती पूर्ण देने की मांग करते हुए जल्द से जल्द व्यवसायियों की जिस जगह पर दुकान थी उसी जगह पर जितनी दुकानें थी सभी को देने की मांगें की गई। सीपीआईएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने मीडिया से कहें इस पोरा हाट में आग लगायी गयी थी। दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सीआईडी से जांच कराने को कहा , लेकिन सीआईडी से नहीं । जांच कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए। सीआईडी को फाइल गुम होने के लिए हर जगह रखा जाता है। ईडी , सीबीआई निष्पक्ष जांच नहीं करती अगर करती तो अभिषेक जेल में होते। दीदी और मोदी सब एक है हमारे समय में आग लगी थी जब तब हम लोगों ने इंजीनियर को बुलाकर सबको जितनी जगह थी उसे माप कर दिया गया था। मुख्यमंत्री बाली से लेकर हावड़ा तक प्रमोटरों और चोरों के लिए काम कर रही है व्यवसायियों के लिए नहीं। और कहां मुख्यमंत्री कोई भी कमेटी बनाते हैं उसे हम लोग खाओ कमाओ कमेटी कहते हैं।