अबतक खबर संवाददाता : १४ जनवरी : फिरोजपुर : यहां भारत-पाक बॉर्डर क्षेत्र में एक बार फिर से पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखाई दिया। जिसके बाद सीमा पर तैनात BSF जवानो ने ड्रोन को गिराने के लिए फायरिंग की लेकिन वह बचकर भागने में कामयाब रहा। यह ड्रोन बॉर्डर एरिया के गांव टेंडीवाला में दिखाई दिया। सुरक्षा बल द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी गयी हैं। इससे पहले भी फिरोजपुर के बार्डर क्षेत्र सहित पंजाब के कई सीमा क्षेत्रों में पाकिस्‍तानी ड्रोन दिखाई दे चुके हैं। ड्राेन से हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाने की बात सामने आई थी।

इससे पहले भी सितंबर के महीने में लगातार पांच से छह रातों तक ड्रोन देखे गए थे। उस वक्त भी शाम 7:00 बजे से लेकर रात 10:30 बजे के बीच ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई थी। अभी तक बीएसएफ के अधिकारियों ने ड्रोन देखे जाने की बात से इन्‍कार नहीं किया था। अधिकारियों का कहना था कि ड्रोन जैसा देखा गया था, जिसके चलते उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए देर रात से लेकर सुबह तक सर्च अभियान चलाए, लेकिन कोई ड्रोन या ऐसा यंत्र बीएसएफ के हाथ नहीं लगा था।