AABTAK KHABAR,राज साव,21/4/22,हावड़ा: पुलिसवाले के ऐसी इंसानियत देख कर यकीनन आपके मन से वो भ्रम मिट जाएगा कि पुलिसवाले अच्छे नहीं होते हैं। वैसे आमतौर पर पुलिस के बारे में तो लोगों की यही धारणा बनी हुई है कि वे खड़ूस होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी होते हैं जो जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

हावड़ा सिटी पुलिस के संतरागाछी थाना के ओ सी का इंसानियत रुख देखा गया। जिसे देख दीपक बाघ को जिंदगी जीने का सहारा मिला।

हावड़ा संतरागाछी गवर्नमेंट क्वार्टर संतरागाछी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति नाम दीपक बाघ तकरीबन 12 साल से डायलिसिस चल रहा है उसका दोनों किडनी खराब है दवा का सहारे ही वह जीवित है। डॉक्टरी, दवा एवं डायलिसिस में काफी खर्च होने के कारण वह अभी लाचार हो गया था उसका कोई सहारा नहीं था बहुत ही लाचार से जिंदगी गुजार रहा था। यह खबर संतरागाछी थाना के आई सी विनय सिन्हा के कानों में जब गई। उन्होंने अपने स्वयं उनके घर पहुंच कर उन्हें दवा एवं व्हीलचेयर देकर उन्हें संतुलन दिए। कहें कभी किसी प्रकार की कोई भी असुविधा हो तो हमारे लोगों को एवं हमें इसकी जानकारी दें। जितना हो सके हमसे हम आपका सहयोग करेंगे। यह सुनकर दीपक बाघ के खुशी एवं जीवन में उजाला दिखा।