AABTAK KHABAR,26 SEPTEMBER,रिपोर्टर राज साव:हावड़ा: पूरे राज्य की तरह हावड़ा शहर में भी डेंगू के मामलों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। राज्य के मुख्य सचिव ने कल जिलाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। फिर मंगलवार सुबह हावड़ा नगर निगम में तत्काल एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री अरूप रॉय, जिला मजिस्ट्रेट दीपाप प्रिया पी, नगरपाल प्रवीण कुमार त्रिपाठी, दक्षिण हावड़ा विधायक नंदिता चौधरी, मुख्य प्रशासक डॉ. सुजॉय चक्रवर्ती और नगर पालिका के अन्य अधिकारी और बोर्ड सदस्यों उपस्थित थे। हावड़ा नगर निगम की ओर से डेंगू को लेकर हेल्पलाइन नंबर 62922-32800 जारी की है तथा एक विशेष अभियान चलकर जनता को डेंगू के बारे में जागरूक् की जाएगी । साथ ही बताया गया है कि इस सप्ताह हावड़ा नगर निगम सभी क्लबों के सदस्यों के साथ विशेष चर्चा की जाएगी। वहीं, दुर्गा पूजा एवं त्योंहारों के दौरान हावड़ा नगर पालिका में स्वास्थ्य विभाग के सभी डेंगू से संबंधित कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का भी निर्णय लिया गया है।