अब तक खबर 15 फरवरी हावड़ा राज साव:हावड़ा : मलिपंचघारा थाना क्षेत्र घुसूरी जे एन मुखर्जी रोड एक कपड़ा छाट की गोदाम में बृहस्पतिवार सुबह तकरीबन 8 बजे गोदाम में आग लगी जिसे देख स्थानी लोगों ने थाना एवं दमकल विभाग को सूचना दी मौके पर तीन दमकल की गाड़ी पहुंची एवं मलिपंचघारा थाना के पुलिस भी मौके वारदात पर पहुंचे। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि गोदाम के अंदर पूरा धुएं से भर गया था। काफी दमकल कर्मियों की काफी मुस्काते के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने एक गैस सिलेंडर भी गोदाम से निकले।
स्थानीय लोगों ने कहें यदि गैस सिलेंडर फट जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था अभी तक किसी को कोई भी जान माल की क्षति नहीं हुई है। पर स्थानीय लोगों आग से भयभीत थे। आग लगने के कारण कुछ लोग ऐसे कह रहे थे कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है पर अभी तक आग लगने की सटीक कारण का पता नहीं चल पाया। दमकल अधिकारियों ने कहीं जांच के बाद पता चल पाएगा कि आज किस कारण से लगी है।