अब तक खबर 10 अप्रैल हावड़ा राज साव:हावड़ा : गोलाबारी थाना नाका चेकिंग के दौरान एक पीले रंग की टैक्सी को चेकिंग के लिए रोका गया। टैक्सी में दो व्यक्ति भूपेंद्र सिंह (34) एवं प्रशांत सोनी (39) मध्य प्रदेश के निवासी बताया गया। उनके पास से काले रंग के बैग में रखी हुई नकदी रुपए जब्त की गई। रुपए गिनने के बाद 58,71,000 रुपए थें।
गोला बड़ी थाना दोनों लोगों को हिरासत में ले पूछताछ की एक भूपेंद्र सिंह के अनुसार यह पैसा कोलकाता के बड़ाबाजार से आभूषण खरीदने के लिए लाया जा रहा था। ये दोनों कूरियर का काम करते हैं। यह पैसा उन्हें प्रदीप मिश्रा नामक व्यक्ति ने दिया था, जो सोने के कारोबार का प्रबंधक है, जिसका मालिक सेठजी है, जिसका नाम उन्हें नहीं पता। सेठजी के बेटे का नाम अंकित अग्रवाल है। दोनों व्यक्ति ने 9.4.24 को जबलपुर से ट्रेन में सवार हुए थे, और मानिकपुर में उतरकर चंबल एक्सप्रेस से बर्दवान आए। वहां से वे कोन्नगर तक लोकल ट्रेन में सवार हुए। कोन्नगर से वे टैक्सी में सवार हुए और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
संदिग्ध नकदी से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।
जब्ती के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया जा रहा है।