अब तक खबर,25 दिसंबर,राज साव : कोलकाता के विधान गार्डन में 25 दिसंबर की शाम बाबा श्याम प्रभु के नाम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष की कार्यक्रम के आयोजन सफलतापूर्वकों के द्वारा संपन्न हुआ जहां पर काफी भारी संख्या में भक्तगणों उपस्थिति थें। भक्ति रस का आनंद उठाया।

आपको बता दे कि पिछले 13 वर्षों से 25 दिसंबर के दिन यह कार्यक्रम किया जाता है जहां श्री श्याम प्रभु को 56 प्रकार के भोग लगाए जाते हैं विधिवत पूजा अर्चना की जाती है और इसके बाद देर रात तक श्याम प्रभु का भजन कीर्तन कि किया जाता है। कोलकाता व कोलकाता के आसपास के रहने वाले काफी सारी संख्या में भक्त श्री श्याम प्रभु के एक झलक पाने की लालसा लिए हुए यहां पहुंचते हैं। और यहां पर दर्शन के उपरांत भक्ति भजन का रसपान करते हैं।

साथ ही आयोजन के द्वारा उन्हें भजन कीर्तन में आए हुए भक्तों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाता है और यहां पर प्रसाद का भी वितरण किया जाता जहां हजारों की संख्या में भक्ति प्रसाद ग्रहण करते हैं संस्था के सदस्य ‘सुजीत अग्रवाल, ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से श्याम प्रभु का लगातार कार्यक्रम किया जा रहे हैं।

और आने वाले दिनों में भी किए जाएंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से साल भर किसी न किसी तरह के छोटे बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जो मानवता के साथ जुड़ा हुआ रहता है। वहीं उन्होंने बताया कि बग्नान में संस्था की ओर से जमीन की खरीद की गई है वहां नरसिंगह फाउंडेशन के नाम से संस्था बनाई गई है। जल्द ही आने वाले वर्ष में श्री श्याम की कृपा से कार्यक्रम आयोजन किया जाए।