AABTAK KHABAR,23/4/23,राज कुमार साव,हावड़ा: देश भर में आज ईद-उल- फितर का त्योहार पूरे हर्षउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईद को खुशियां बांटने का भी त्योहार कहा जाता है सुबह से ही मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ दिखा जा रहा था। लोग एक दूसरे को ईद कि बधाई दे रहे थे। इस ईद के मौके पर हावड़ा सिटी पुलिस एक तरफ से मालिक पंचघारा थाना एवं ट्रैफिक पुलिस ने घुसड़ी हनुमान जूट मिल के पास फिरोजा मस्जिद के सामने नमाजियों को मिठाई ,पानी,गुलकोज एवं गुलाब देकर ईद का मुबारकबाद दी एवं खुशियाँ बाटी। इस कार्यक्रम का आयोजन हावड़ा सिटी पुलिस के तरफ से मालिक पचवारा थाना एवं गोलाबारी ट्रैफिक पुलिस ने की जहां उपस्थित हावड़ा ट्राफिक डीसी अरनव विश्वास, मालिक पंचघारा थाना प्रभारी विश्वजीत पात्रा, ट्राफिक कार्य प्रभारित देवेंद्रू घोष, प्रशासनिक सदस्य, मोहम्मद लुकमान रजा खातिम व इमाम फिरदोस मशी, एवं मौलाना गण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता रेड रोड पर ईद की खुशियां बांटते हुए दिखी एवं उनके साथ अभिषेक बनर्जी भी उपस्थित थे।

ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म का खास और बड़ा त्योहार माना जाता है। मान्यता है कि पवित्र कुरान रमजान महीने में ही पहली बार उतारी गई थी। पैगम्बर मोहम्मद के मक्का से जाने के बाद मदीना में ईद का उत्सव शुरू हुआ। कहा जाता है कि बद्र की लड़ाई में जीत की खुशी में पैगंबर ने सभी का मुंह मीठा करवाया था। इस दिन को आम बोलचाल की भाषा में मीठी ईद भी कहते हैं। ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही बाजारों में भी रौनक बढ़ जाती है और घर पर भी जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं।