अबतक खबर संवाददाता आसनसोल ::  पश्चिम बंगाल के आसनसोल में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। जी हां पुलिस ने एक ऐसे दुकान में छापेमारी की है जिस दुकान में दुकानदार कॉलिन के ऊपर सेनेटाइजर का लेबल लगाकर लोगों को धड़ल्ले से बेच रहा था। हम बतादें के पूरे देश मे कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। देश के तमाम संस्थानों में कोरोना वायरस को लेकर एतिहात बरती जा रही है।

केंद्र सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू का ऐलान भी कर दिया गया है। हर तरफ कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। बाजारों में मास्क और सेनेटाइजर आउट ऑफ स्टॉक है। बहुत मुश्किल से लोगों को ये तमाम चीजें उपलब्ध हो पा रही है। ऐसे में कुछ लोग पैसों की लालच में आकर इन चीजों की कलाबाजारी कर रहे है। नकली मास्क से लेकर नकली सेनेटाइजर बाजारों में धड़ल्ले से बेच रहे है। कुछ ऐसा ही मामले का खुलासा आसनसोल के मुंसिबजार में हुवा है जहां पिनु कनाई नाम के एक वयक्ति के हॉलसेलिंग के दुकान में शुक्रवार को एक ग्राहक के गुप्त शिकायत पे पुलिस ने छापेमारी की। जिसमे भारी संख्या में पुलिस ने नकली सेनेटाइजर जब्त किए है। दुकानदार सेनेटाइजर के नाम पे कॉलिन बेच रहा था ।फिलहाल पुलिस दुकानदार की तलाश में जुट गई है।उसकी गिरफ्तारी के बाद ये खुलासा हो सकेगा की इस नकली सेनेटाइजर के धंधे से और कौन-कौन संलिप्त है और इनका तार और कहां-कहाँ तक फैला है।