AABTAK KHABAR,राज साव 4/2/22,हावड़ा: उत्तर हावड़ा के साल्किया बांदा घाट अंचल में शीतला मां की स्नान यात्रा माघ पूर्णिमा को मनाई जाती है सातों बहन शीतला मां पालकी पर बिराज होकर बांधा घाट गंगा में स्नान करती है यह प्रथा कई वर्षों से चली आ रही है। पर इस वर्ष गोविड को लेकर मां की स्नान यात्रा दुविधा में थी।

इसे उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी ने पब्लिक एप द्वारा कहें मुख्यमंत्री ममता बंदोपाध्याय के निर्णय से इस साल भी शीतला मां की स्नान यात्रा पूजा 15 फरवरी को मनाई जाएगी ईसके लिए हावड़ा सिटी पुलिस एवं मालिक पंचघारा थाना के ओसी अमित कुमार मित्रा एवं पूजा कमेटी के सदस्य संघ उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी बैठक कर कोविड के नियमों का पालन कर पूजा करने का अनुरोध करेंगे। और 15 फरवरी को शीतला मां की स्नान यात्रा मनाया जाएगा।