AABTAK KHABAR,10APRIL,राज साव,हावड़ा: इन दिनों जबकि राज्य में हिंदू मुस्लिम मुद्दों को लेकर वातावरण विषाक्त बना हुआ है। स्वार्थी तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक वातावरण खराब करने के प्रयासों के बावजूद राज्य में हिन्दुओं और मुसलमानों का एक-दूसरे के प्रति व्यवहार बार-बार गवाही दे रहा है कि हमारे भाईचारे के बंधन अटूट हैं।

आज रामनवमी के दिन हावड़ा के फीलखाना में हिंदू मुस्लिम भाईचारा मिशाल देखी गई दोपहर खटीक समाज के तरफ से रामनवमी का जुलूस लेकर जब हावड़ा से पिलखाना पहुंचे वहां पर प्रेम सोसाइटी का तरफ से भाईचारा का मिसाल देखने को मिला मुसलमानों ने खुद रोजा रख रखे थे पर रामनवमी की जुलूस के भाई को तपती धूप में पानी पिला रहे थे जिसे देख वहां के लोगों ने जुलूस को देख उत्साहित हुए भाईचारा के हिसाब से सब कुछ स्वागत किए वहां के मोहम्मद रहमान ने बताएं हम लोग रोजा से हैं पर हमारे भाई तपती धूप में प्यासे हैं हमें उन्हें पानी पिलाना बहुत जरूरी है क्योंकि वह भी हमारे भाई हैं और प्यासे हैं भाई को पानी पिलाना हमारा कर्तव्य है।