अबतक खबर,२१ जुलाई,हावड़ा: हावड़ा के मंगला हार्ट मे तकरीबन 1:30 बजे रात को लगी अचानक भयानक आग लग गई। हावड़ा के मंगला हाट में लक्ष्मी नारायण सजलहाट बिल्डिंग और हावड़ा थाना का बिल्डिंग पास एक गली का ही फैसला था पर आग पीछे वाली मार्केट में लगी जहां तकरीबन हजारों की संख्या में छोटी-छोटी कपड़े की दुकानें उपलब्ध थी जितनी भी दुकान थी सब बांस और टाली के बनी हुई थी कपड़े के दुकानें होने के कारण आग और रफ्तार पकड़ ली आपको बुझाने के लिए तकरीबन 10 से 12 दमकल की गाड़ियां आई एवं पुलिस वाहिनी को भी बुलाई गई आग से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गई क्योंकि हावड़ा मंगला हाट एक बहुत बड़ा कपड़े की मार्केट है लोगों को यह डर लगी हुई थी कहीं उनके बिल्डिंग दुकानों में आग ना लग जाये अगल बगल की दुकानदारों ने जैसे तैसे आपकी दुकान की मार्लों को बचा रहे थे आए बगल में ही हावड़ा सदर हॉस्पिटल है लोगों को यह भी भय था आग जिस तरह से विकराल रूप ले रखी थी जिसे देख लोगों का मन में डर बसा हुआ था गंगा नदी बगल में होने के कारण दमकल बालों को काफी सहायता मिली दमकल की 10, 12 गाड़ियां आई थी पर करीबन 40, 45 गाड़ी दमकल की गंगा से पानी भर आपको बुझाई 3:30 बजे तक आग पर काबू पाया नहीं गया था लाइन काट दी गई थी पूरा इलाका अंधकार में डूबा हुआ था खबर लिखे जाने तक कोई जान माल की क्षति नहीं हुई थी आग किस कारण से लगा है अभी बता पाना मुश्किल है। कुछ लोगों का कहना है आप शॉर्ट सर्किट से लग सकती है फिलहाल दमकल एवं प्रशासन इसकी जांच करेगी।