अब तक खबर 27 अप्रैल हावड़ा राज साव,हावड़ा: एक प्रचंड गर्मी दूसरी चुनावी माहौल जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे हर पटिया जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है।

शनिवार सुबह बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती मध्य हावड़ा में चुनाव प्रचार कर रहे थे प्रचार के समय उनके साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता थे। एवं ढोल बाजा के साथ टोटो में सवार होकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। दिलचस्प नजारा उस वक्त देखने को मिला जैसे ही उन्होंने मंत्री अरूप राय के घर के पास पहुंचे फौरन रथिन चक्रवर्ती ने टोटो से उतरकर उनसे मिलने पहुंचे पर मंत्री अरूप राय घर पर नहीं थे। निराश होकर घर से वापस लौटे उन्होंने कहे शुभकामना लेने गए थे पर दादा घर पर नहीं फिर चुनाव प्रचार में जुट गए।

मंत्री अरूप राय ने मीडिया से कहें हां सुनने में आया रथीन चक्रवर्ती हमारे बड़ी पर गए थे पर हम किसी काम से निकल चुके थे यदि वह 9 बजे से पहले हमारे घर पर आते तो एक सौ बार उनसे मुलाकात होती पर हम घर पर नहीं थे। चुनावी जंग में उतरे हैं। हमारी तरफ से शुभकामना है।