अब तक खबर १४ नवंबर हावड़ा राज साव: देशभर में हर साल 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था। उन्हें बच्चों से बेहद प्रेम था। इसी वजह से उनकी जयंती को बाल दिवस भी कहा जाता है।बाल दिवस मनाने का मकसद है देश में बच्चों को बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बढ़ाना है। पंडित नेहरू के अनुसार, बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए जरूरी है कि उनकी बेहतर देखभाल की जाए। 14 नवंबर का दिन बच्चों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन उनकी स्किल्स बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के कार्यक्रम करते हैं, इसमें बच्चे भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हैं।

उत्तर हावड़ा के घुसड़ी माधव बाबू लेन में सुभाष यादव द्वारा चिल्ड्रन डे कार्यक्रम किया गया था। जहां काफी संख्या में बच्चों ने भाग ली थी। उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी ने बच्चों के संग घुल मिलकर केक काटे एवं बच्चों के सॉन्ग इंजॉय भी की। बच्चे भी विधायक को देख काफी उत्साहित थे। सुभाष यादव ने बच्चों के लिए केक से लेकर खाने पीने की पूरी व्यवस्था कर रखी थी। कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी, उत्तर हावड़ा तृणमूल सभापति अरिजीत बटाब्याल (ब्बुई दा) उत्तर हावड़ा युवा तृणमूल के सभापति सुभाष यादव तथा तृणमूल कार्यकर्ता एवं बच्चों गणों उपस्थित थे।