अबतक ख़बर,  संवाददाता: दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालू घाट रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर हावड़ा बालूरघाट सप्ताह में 5 दिन चलने वाली ट्रेन का उदघाटन किया गया।  उद्घाटन कोलकाता से वीडीयो लिंक के द्वारा रेल मंत्री पियुस गोयल ने किया । इस अवसर पर बीजेपी सांसद बालू घाट लोकसभा सुकांत मजूमदार बलुरघट के विधायक विश्वनाथ चौधरी ,उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के जनरल मैनेजर संजीव राय, कटिहार सब डिविजन के डीआरएम आरके वर्मन उपस्थित थे।

उन्होंने रेलवे को और भी उन्नत करने के बारे में कहा । वही हीली बालुर घाट के बीच रेल सेवा के बारे में भी कहा । मालूम हो कि 13063 हावड़ा बलूरघाट एक्सप्रेस हफ़्ते में 5 दिन चलेगी। दोनों तरफ से सोमवार से शुक्रवार तक । बालूरघाट वासियों की ये लंबे समय से मांग चल रही थी ।

बीजेपी सांसद के प्रयासों के कारण यह सपना पूरा हुआ है। सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि ये हम एसबीएनकेआई के कोशिशों का नतीजा है । उदघाटन के मौके पर भरी तादाद में लोग जमा थे । सभी जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। उत्तर पूर्व सीमांत रेल के जनरल मैनेजर संजीव राय ने कहा कि आगे और भी सुविधाएं मिलेगी।यह प्रयास हमेशा रहेगा।