AABTAK KHABAR,18/5/23,संवाददाता राजकुमार साव:हावड़ा : पीएम नरेंद्र मोदी आज पुरी से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए। पूरी का पहला और हावड़ा का यह वंदे भारत दूसरा ट्रेनहै। हावड़ा न्यू कंपलेक्स में भी उद्घाटन समारोह कार्यक्रम किया गया है जहां रेलवे उच्च अधिकारी गण वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम को देखेंगे। रेलवे अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे पुरी से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई जाएगी। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद पश्चिम बंगाल को मिलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है। ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच 500 किमी की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी। हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित संचालन 20 मई को हावड़ा और पुरी से शुरू होगा और यह गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह हावड़ा से सुबह 6:10 बजे चलेगी और दोपहर 12:35 बजे पुरी पहुंचेगी।