Aabtak Khabar,5 September,हावड़ा : बेटे के लिए मां बाप का दर्जा भगवान से भी बढ़कर होता है। पर कलयुग के एक बेटे ने शराब के नशे में अपनी मां के ऊपर धारदार हथियार से जान लेने की कोशिश की इसकी शिकायत लिलुआ थाना में की गई। शिकायत मिलने पर लिलुआ थाना की पुलिस ने अभिजीत सिंह नामक व्यक्ति को बावंगाछी इलाका से गिरफ्तार किया।

पिता रमाशंकर सिंह का कहना है उनकी वाइफ सविता सिंह बी रोड बावंगाछी के बसींदा है। उसका लड़का
अभिजीत सिंह ने रविवार रात नशे में मां के गले के पर धारदार हथियार से वार कर दिया। उसे हावड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिजीत सिंह पेसे से टोटो चालक है। आए दिन घर में झमेला करता था। लिलुआ थाना ने उसे आरोपी को पकड़ आज सुबह सोमवार हावड़ा अदालत में उसे पेश की गई।