अबतक खबर,संवाददाता,कोलकाता :: आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का २२वा फाउंडेशन डे के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कविगुरु रबीन्द्रनाथ ठाकुर बयाम केंद्र के तत्नाधान मे 9वा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । शहरी विकास मंत्री कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम,सांसद माला राय, बोरो 9 के चेयरमैन रतन मालाकार, वार्ड 80 के पार्षद मोहम्मद अनवर खान,समाजसेवी संजय बक्सी अखिलेश सिंह,समाज सेवी विनोद तिवारी,समाज सेवी मोहम्मद असगर हुसैन सहित तमाम गणमान्य उपस्थित थे।

मौके पर राज्य सरकार में मंत्री जनाब फिरहाद हकीम ने कहा कि रक्त में कोई भेदभाव नही होता है , लेकिन कुछ ऐसे भी राजनीति करने वाले लोग धर्म के नाम पर इंसान ही नही देश को बाटने का काम कर रहे है। एनआरसी वं सीएए के नाम देश के विभाजन करना चाहते है।लेकीन राज्य के मुख्समंत्री ममता बनर्जी ने साफ शब्दों मे कहा कि किसी सूरते हाल में राज्य में सीएए,और एनआरपी नही लागु होने दूंगी। उन्होंने कहा की बंगाल सरकार यहां के लोगों के साथ है़ और कोई बटवारा नहीं होगा।