अबतक खबर संवाददाता : २९ फरवरी : आसनसोल : पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित कुमरपुर में बनाए जा रहे ओभरब्रिज का बुधवार केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दौरा किया और ओभरब्रिज के चल रहे काम काज को भी देखा। ब्रिज बनाने वाले तमाम मजदूरों व इंजीनियरों के काम काज को काफी सराहा। वहीं इस दौरान बाबुल ने राज्य सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कुमरपुर में ओभर ब्रिज नही होने से लोगों का काफी दिक़्तों का सामना करना पड़ता था। रेलवे लाइन से ट्रेन गुजरने के कारण रेल फाटक लगने से लोगों को घण्टो तक जाम में फसे रहना पड़ता था। जिसके कारण जरूरी काम समय पर नही हो पता था, वे लेट हो जाते थे। ओभरब्रिज बन जाने से लोगों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस ओभरब्रिज के लिए रेल और सेल ने फंड जुटाए है। इसी फंड से ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। राज्य सरकार ने सिर्फ जमीन मुहैया करवाई है। अगर राज्य सरकार भी कुछ फंड देती तो इस ब्रिज का काम कब का खत्म हो जाता पर फंड की कमी से इस ओभरब्रिज के निर्माण का काम काफी दिनों तक स्थगित रहा। काफी मुश्किलों के बाद रेल और सेल ने मिलकर फंड इकठा किया तब जाकर ओभर ब्रिज का ये काम दोबारा शुरू हुआ और अब इस ओभर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।