अब तक खबर 3 अक्टूबर राज साव,हावड़ा : दुर्गा पूजा कलश स्थापना से शुरू हो जाती है जिसे देखते हुए हावड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी अपने पुलिस प्रशासन के साथ उत्तर हावड़ा के पूजा पंडाल की घूम घूम कर पूरी परिक्रमा की पूजा में कोई भी अप्रिय घटना ना घटे इसके ऊपर विशेष ध्यान दी जा रही थी।
उत्तर हावड़ा के नंदी बागान से पूजा पंडाल की परिक्रमा शुरू की उत्तर हावड़ा के विभिन्न पूजा पंडाल की परिक्रमा करने के बाद मालिपंघारा थाना अंतर्गत जटाधारिक पार्क पूजा पंडाल में पूजा कमेटी को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि 850000 हजार रूपए की चेक प्रदान की।
पूजा कमेटी के लोग पुलिस कमिश्नर को देख बहुत ही उत्साहित थे उन लोगों का कहना था कि उत्तर हावड़ा में मालिपंघारा थाना अंतर्गत हर साल हमारी पूजा कमेटी को पुलिस कमिश्नर अपने हाथ द्वारा चेक प्रदान करते हैं जिससे हम लोग बहुत ही खुश हूं एवं उनका आभारी हूं। पूजा भ्रमण के दौरे परपुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी, ज्वाइन कमिश्नर सतबीर कुमार तथा पुलिस फोर्स थी।