AABTAK KHABAR,24 JANUARY,हावड़ा : हावड़ा जिला में प्रमोटरों की राज इस प्रकार है। की प्रशासन को भी वह अपने सामने किसी भी कुछ नहीं सुनता। अपनी मनमानी तरीके से बेआइनी बिल्डिंग बनाना तालाब को भरकर बिल्डिंग बनाना यहां तक की बेगार नक्शे का बिल्डिंग बना देना आम बात हो गई है। यह देखा जा रहा है कि रोड के ऊपर बिल्डिंग बनने से रोड छोटा होता जा रहा है कारण 3 फुट छोड़ने की जगह नल के ऊपर से प्रमोटर बिल्डिंग बना ले रहे हैं दुकानदार से ग्राहकों रोड के ऊपर जाकर सामान खरीदते हैं जिससे रोड छोटा होता जा रहा है और जाम की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
मध्य हावड़ा 26 नंबर वार्ड की में एक तालाब को भरकर उसके ऊपर बिल्डिंग बनाया जा रहा है स्थानीय लोगों ने इसकी विरोध की तो प्रमोटर की तरफ से उसे धमकाया गया स्थानीय लोगों वेवस होकर चुप हो गए। इस विषय पर हावड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष डॉ सुजय चक्रवर्ती काहे की हावड़ा जिला में प्रमोटरों के पीछे कुछ लोगों का हाथ है जो बताना मुश्किल है। मैं भी छोटे समय से देखते आ रहा हूं।
26 नंबर वार्ड में वह जमीन एक तालाब था। एक हाटाक वह वस्तु जमीन कैसे हो गया। नगर निगम की डिमांड रजिस्टर में एवं बेलाड़ो में देखें वह जमीन तालाब है। इसके पीछे विभिन्न प्रकार के लोग शामिल है पर हम लोग इसे नहीं मानेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन से बात करेंगे क्योंकि इस क्षेत्र में बरसात की समय पानी जम जाती है तब एक ही रास्ता तालाब है पानी सोखने का नहीं तो इस क्षेत्र के लोगों को ठेहुना भर पानी में रहना पड़ेगा। हम लोग चाह रहे हैं जिस प्रकार तालाब था। उसे प्रकार वहां तालाब बना रहे।
तालाब वाले जमीन किस प्रकार वास्तु जमीन हुई है इसमें कारपोरेशन के कुछ कर्मचारीयों भी शामिल हैं । उसे भी शास्त्री दी जाएगी। तालाब की छोड़ कर वहां की जमीन को नगर पालिका से परमिशन लेकर बिल्डिंग बनाएं हम लोग चाहते हैं। पर तालाब वाली जमीन पर बिल्डिंग बने यह हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन से बात कर रहे हैं।