अब तक खबर 1 दिसम्बर राज साव:हावड़ा ; स्टोन मार्केट हावड़ा ब्रिज के पास में दोपहर के वक्त अपना तफरी मच गई जब राहगीरों ने आग की लपटे देखा। मौके पर दमकल की लगभग 8 गाड़ियां आग पर काबू पाई।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे हावड़ा स्टोन मार्केट में आग लगी आग इतनी भयानक थी कि आसपास की दुकान सभी को अपने चपेट में ले ली। स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं दमकल विभाग को खबर दी मौके वरदान पर दमकल की आठ गाड़ियां आई। आग को बुझाया। कोलकाता से हावड़ा जाने की रास्ता काफी देर तक बंद रही गाड़ी की आवाजाही बन रही।
आग लगने की कारण अस्थानी लोगों ने बताएं की होल्डिंग बैनर लगा रही था। तभी गैस की चिंगारी गिरी और आग लगी। पर आग बुझाने की जगह कर्मचारी भाग गए। आग को जलते देखा स्थानी लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। उसे बिल्डिंग में अंगूठी पत्थर की एवं चूड़ा बनाई जाती थी फिलहाल किसी की हताहत की कोई खबर नहीं है प्रशासन अपनी तरीके से जांच कर रही है।