अब तक खबर 18 मई राज साव,हावड़ा: लोकतन्त्र एक ऐसी शासन प्रणाली है, जिसके अन्तर्गत जनता अपनी स्वेच्छा से निर्वाचन में आए हुए किसी भी उम्मीदवार को मत देकर अपना प्रतिनिधि चुन सकती है। लोकतन्त्र शासन का एक ऐसा रूप है,जिसमें शासकों का चुनाव लोग करते हैं।, जनता की अपनी मत द्वारा सरकार गठन करने का प्रावधान है।

हावड़ा पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डाला और हावड़ा के मतदाताओं के लिए एक विशेष संदेश साझा किये। पश्चिम बंगाल एवं खास करके हावड़ा की जनता से 20 मई को अपने-अपने घर से निकलकर अपना मत देने की अभिव्यक्ति की।
उन्होंने कहें मैं व्यस्त होने के उपरांत अपना मत डाक द्वारा दे दिए हैं। आप लोग भी अपने-अपने घर से निकलकर अपना मत का प्रयोग करें चुनाव आयोग भी यही चाहते हैं जनता अपना मत दे।