अब तक खबर 7 मार्च हावड़ा राज साव,हावड़ा: हावड़ा नगरपालिका ने नालें की सफाई के लिए अब से रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा. 6 मार्च की सुबह हावड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 20 में इसका शुभ शुभारंभ किया गया. इस मौके पर नगर निगम चेयरमैन डॉ. सुजॉय चक्रवर्ती, नगर आयुक्त महंती समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अभी तक सीवेज की सफाई के लिए मशीनों के अलावा कूड़ा विभाग के कर्मचारियों की मदद लेनी पड़ती थी। जो सीवर का मैनहोल खोलकर अंदर जाकर गंदगी इकट्ठा करता था. जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक है. नगर निगम प्रशासक डॉ. सुजॉय चक्रवर्ती ने बताया कि इस बैंडिकूट रोबोट का उपयोग राज्य में पहली बार किसी नगर पालिका में किया जा रहा है.
एक निजी संस्था को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है.जल्द ही नाले की सफाई हो जाये तो जलजमाव की समस्या खत्म हो जायेगी. अगर यह तरीका सफल रहा तो भविष्य में रोबोट का इस्तेमाल बढ़ेगा। नगर पालिका के इस प्रयास से टिकियापारा के नागरिक खुश हैं।