अब तक खबर,21 जनवरी,राज साव,हावड़ा : फाइलेरिया रोगों के 5 मरीज हावड़ा जिला में पाए जाने से प्रशासनों में हड़कंप इसे रोकथाम के लिए 10 फरवरी से 28 फरवरी तक पूरे हावड़ा जिला में जिला में दवा वितरण।
आज मंगलवार हावड़ा नगर निगम के अध्यक्ष डॉ सुजय चक्रवर्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी की हावड़ा जिला में अभी तक पांच फाइलेरिया मरीज पाए गए।10,11,29,36 नंबर वार्ड के रहने वाले हैं।

बहुत पहले फाइलेरिया रोग थी यह रोग बीच में खत्म हो गया था फिर से रोग की लक्षण पाए जाने सेप्रशासन में हड़कंप मच गई है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ सभी प्रशासनिक विभाग रोकने के लिए तत्पर है। राज्य सरकार की तरफ से दवा वितरण की जाएगी जो की 12 साल के ऊपर के बच्चों को लेकर सभी को दी जाएगी।

जिस प्रकार पोलियो की खुराक दी जाती थी उसे प्रकार हम लोग के कैंप लगाकर एवं स्कूल घर-घर जाकर यह दवा वितरण करेंगे 10 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक यह कैंप चलेगी इसके बाद हम लोग मोहल्ला मोहल्ले में जा जाकर दवा वितरण करेंगे। यह रोग भी मच्छर काटने से होती है इसके लक्षण बुखार सर्दी खांसी इत्यादि टेस्ट करने पर पता चलता है कि फाइलेरिया है। पर डेंगू मलेरिया दवा खाने से ठीक हो जाती है ज्यादातर फाइलेरिया यह रोग एक बार हो जाने से जीवन भर दवा खानी पड़ती है फाइलेरिया का मुख्य लक्ष्य पैर फूल जाना।