अब तक खबर १८ नवंबर,राज साव हावड़ा:: बेलूर थाना को कमिश्नर ने अच्छे कार्य के लिए उन्हें सम्मानित की।
आज शनिवार हावड़ा सिटी पुलिस के तरफ से बेलूर थाना में छठ पूजा एवं चिल्ड्रन डे के उपलक्ष में कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने छठ व्रतियों के लिए पूजा सामग्री वितरण एवं बच्चों के लिए उपहार प्रदान किया। तथा बेलूर थाना को अच्छे कार्य के लिए एक लाख रुपए का चेक देकर पारितोषिक किया। कार्यक्रम में उपस्थित हावड़ा कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी, थाना प्रभारी अंशुमान चक्रवर्ती, थाना पुलिस इंचार्ज गण उपस्थित थे।
बता दें हावड़ा सिटी पुलिस के अंतर्गत आठ थाने आते हैं। हावड़ा, शिबपुर, बंतरा, जगाचा, गोलाबारी, मालीपंचघोरा, बाली और लिलुआ के अंतर्गत आने वाले थाने है। जिसमें एक बेलूर थाना होने के बाद नौवें थाने हो गए। पहले बेलूर बाली थाना के अंतर्गत आता था बेलूर थाना काफी बड़ा होने के कारण उसे दो भागों में बांट दिया गया इसके बाद बेलूर थाना बना।