अब तक खबर 14 जनवरी राज साव,हावड़ा : मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 यानी आज मनाई जा रही। मकर संक्रांति का महत्व सिर्फ धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक भी है। इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, जिसे उत्तरायण की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है।हिंदू धर्म में इस दिन को पुण्य प्राप्ति, स्नान, और दान का दिन माना जाता है।
मकर संक्रांति साल का पहला र्पव मनाते हुए शालीमार धीरनमोड़ हनुमान मंदिर सेवा समिति की ओर से विगत कई वर्षों से धार्मिक कार्यक्रमों एवं भोग भक्तों को खिलाया जाता है। इस बार भी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सुबह से ही मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के साथ कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शाम के समय सुंदरकांड का आयोजन भक्त मंडली के द्वारा आयोजित किया गया। जहां सैकड़ो की तादाद में भक्तों मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर सुंदरकांड का पाठ कर पुण्य के भागी बने। आपको बता दें कि तकरीबन सैंकड़ों वर्षों से इस हनुमान मंदिर में चली आ रही परंपरा के अनुसार आज मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तों के बीच भोग का वितरण किया गया जहां हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किये।