AABTAK KHABAR,29 JANUARY,हावड़ा : घुसूरी नस्कारपाड़ा एक दंपति को जली अवस्था में हावड़ा अस्पताल ले जाने पर एक की मौत हो गई दुसरा अस्पताल में दाखिला की गई जो मौत से जूझ रही है।

प्राप्त सूत्रों के मुताबिक मलिपंचघारा थाना क्षेत्र घुसूरी नस्कारपाड़ा 103/104 कुली लाइन में एक वृद्ध दंपति रहती थी। शनिवार सुबह तकरीबन 11: 30 बजे दंपति के घर से धुआं निकल स्थानीय लोगों ने मलिपंचघारा थाना को सूचना दी। मौके वारदात से पुलिस ने दंपति को जली अवस्था में हावड़ा जिला अस्पताल लेकर गई वहां डॉक्टरों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित की एवं बुर्जुक आदमी को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कर ली गई।

डॉक्टर ने जिसकी हालत गंभीर बताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्थिकतंगी के कारण इन्होंने जीवन समाप्त करने की कोशिश की है। उत्तर हावड़ा में वृद्ध दंपति की आगजनी से राज्य सरकार पर सवाल खड़ी हो रही है। कि बड़े-बड़े कहावत करने वाले उनके राज्य में वृद्ध दंपति ने तंगी के लेकर जीवन समाप्त करने की कोशिश की। वृद्ध दंपति ने आग लगाई कि आग लगी। मलिपंचघारा थाना इस घटना को छानबीन कर रही है।