अब तक खबर 8 जुलाई राज साव,हावड़ा : गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र पिलखाना कपूर गली रिक्शा चालक को एक यात्री को चाकू मार के हत्या कर दी।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार पिलखाना कपूर गली का रहने वाला मोहम्मद दुलारी पेशे से दर्जी था।वह अपना वाइफ को सोनोग्राफी करने के लिए हावड़ा जनरल अस्पताल ले जा रहा था उसकी वाइफ तीन महीना की प्रेग्नेंट थी। उस रास्ते में जल जमा होने के कारण उसे परेशानियां हो रही थी उनके पति ने मोहम्मद जुगनू रिक्शा वाले को उसे हावड़ा जनरल अस्पताल ले जाने को कहा रास्ते में पानी जमा होने के कारण दोनों में बहस बाजी होने लगा।
इसके कारण मोहम्मद दुलारी ने अपने वाइफ को दूसरे रिक्शा से अस्पताल ले जा रहा था इतने में मोहम्मद जुगनू ने एक चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया चाकू उसके पेट में लगी थी। जिसके कारण उसकी पेट से नरी बाहर निकल आई थी। स्थानीय लोगों ने उसे हावड़ा जेनरल अस्पताल ले गया। डॉक्टर ने उसे गार्जियन के उत्तरदायित्व पर ऑपरेशन करने की सलाह दी। पर डॉक्टर उसे बचा न सके उसकी मृत्यु हो गई।
गोलाबारी थाना ने मोहम्मद जुगनू रिक्षा चालक को गिरफ्तार कर लिया आगे की कार्रवाई की जा रही है ।