अबतक खबर,१० अक्टूबर,हावड़ा,राज साव: गोलाबारी थाना क्षेत्र साल्किया काली तल्ला एक प्रमोटर की लाश उसके बिल्डिंग के नीचे दिखे।

खबर के मुताबिक मंगलवार सुबह उत्तर हावड़ा साल्किया कालीतल्ला एक पांच ताला बिल्डिंग में देवाशीष बाबू नाम का प्रमोटर रहता था उसे क्षेत्र में कई बिल्डिंग बनाई थी वह अपनी पत्नी और बेटी के संग उसे बिल्डिंग में रहते थी। उन लोगों का कहना है कि रात की शराब पीकर खाना खाकर ऊपर प्लांट में सोने चले गए सुबह उठकर हम लोगों ने देखाकि फ्लैट में नहीं है बिल्डिंग के नीचे नाग अवस्था में पड़े हुए हैं यह देखकर हम लोगों ने सगे संबंधियों को फोन कि उसके बाद थाना में फोन कर पुलिस को सूचना दी। उनकी मौत कैसे हुई है यह बता नहीं सकते परंतु उनके बॉडी के पास कोई भी रक्त नहीं निकले थे शरीर में कई जगह आघात की निशान थी। उनसे कई लोग पैसे मांगने आया करते थे और धमकी दिया करते थे नाम नहीं बताएं। गोलाबारी थाना का कहना है कि देवाशीष बाबू प्रमोटर से काफी लोग उनसे पैसे पाते थे वह लोग मांगने आया करते थे। वह शराब भी पी रखे थे उनकी बारांडे में रेलिंग नहीं थी हो सकता है नशे में वह गिर गए हो इसकी जांच पड़ताल अभी चल रही है अभी कुछ बताया नहीं जा सकता। जब तक उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक कुछ कहना सही नहीं है। उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही सही जानकारी दे पाएंगे। पुलिस अपने हिसाब से जांच में जुटी हुई है।