AABTAK khabar,हावड़ा: लोकसभा सदर हावड़ा के मतदान 20 मई तारीख को होने वाली है नियम के अनुसार 18 तारीख तक चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। इससे पहले बीजेपी उम्मीदवार रथीन चक्रवर्ती ने हावड़ा जिला प्रशासन व राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल पार्टी हावड़ा नगर निगम में ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को चुनाव के कार्य में नियुक्त किया गया है। सीधे तौर पर सीधे उन्होंने दावा किया कि डी सी आर सी जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर इन्हें काम में लगाया गया है, बताया गया कि यह लोग पानी देने का काम करेंगे लेकिन पानी देने के लिए क्या ट्रेनिंग की जरूरत होती है इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है,जब चुनाव आयोग और माननीय न्यायालय ने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी तरह के ठिका श्रमिक को चुनाव के कार्य में सीधे तौर पर नियुक्ति नहीं की जा सकती है तब इस नियम कानून का अमान्य करते हुए एवं धज्जियां उड़ाते हुए ऐसा किया गया है। एवं कई जगह वोटरों को डराया धमकाया जा रहा है अपार्टमेंट में जाकर पानी और बिजली का लाइन काट देने की धमकी दी जा रही है। जा मेरे पास कुल 85 लोगों की ऐसी लिस्ट है जिसे लेकर मैं जिला चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज की है अगर इस तरह से चुनाव होता है तो यह गैर संवैधानिक माना जाएगा इसलिए हम चाहते हैं कि इस पर चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करें। बीजेपी उम्मीदवार रथीन चक्रवर्ती ने आज अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के कर यह बातें कही।