अबतक खबर,२२ अक्टूबर,हावड़ा ,राज साव:हावड़ा: रविवार सुबह 11 बजे तकरीबन पोड़ा बाजार मंगल हार्ट में एक बार फिर से आग लगकर धुआं निकल रही थी। जिसे देख स्थानीय लोगों ने दमकल एवं पुलिस को फोन की घटनास्थल पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंची। कुछ ही देर में दमकल कर्मियों ने आज को बुझा दी। बड़ी घटना घटने से बच्ची मंगल हार्ट।

हावड़ा मंगला हार्ट वेबसाइट समिति के संपादक राजकुमार शाह ने मीडिया को कहें हावड़ा मंगल हार्ट पोड़ा बाजार में बार-बार आग लग रही है या तो कोई बड़ी षड्यंत्र है। अभी कुछ दिन पहले आग लगी थी जिसमें पोड़ा बाजार जल के खाक हो गई थी। जिससे हम व्यवसाईयों को काफी क्षतिपुर हुई थी। जो अभी तक हम लोग पूरी तरह से सुधार नहीं पाए हैं। हम लोगों ने किसी तरह से व्यवसाय शुरू किए हैं। फिर से आग लगने की घटना हम लोगों को समझ नहीं आ रही है या हो क्या हो रहा है बार-बार बंदी के दिन ही आग लग रही है। या तो कोई बड़ा षड्यंत्र है तो बता दे हम लोग रोड पर आकर अपनी वेबसाइट करेंगे इसके पहले की सीबीआई और फ्रेंडशिप की रिपोर्ट अभी तक हम लोगों को दी नहीं गई है आग लगने की घटना में जो पकड़े थे उन्हें कोर्ट से बिल भी हो गई है। इस बार आग किस प्रकार लगी है यह तो दमकल अधिकारी फॉरेंसिक टीम ही बता पाएगी यह हम लोग कैसे बताएं छुट्टी के दिन है सारे व्यावसायिक छुट्टी पर है। उन लोगों को हम लोग फोन कर बुला रहे हैं सब की दुकान की माल बाहर निकाल के सेव कर रहे हैं कुछ की माल जल गई है आप यह देख सकते हैं। यह जांच की विषय है हम लोग यही जानते हैं कि इस मार्केट में बार-बार आग क्यों लग रही है इसके पीछे कोई षड्यंत्र है।