अब तक खबर 11 मई राज साव:उत्तर कोलकाता से तापस राय लोकसभा केंद्र से नामांकन दाखिल करने के बाद शनिवार विद्यापति सेतु पर अवस्थित कवि कोकिल विद्यापति जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर चुनाव प्रचार अभियान में जुटे तापस राय जहां कवि पखवाड़े के उपलक्ष में मिथिला समाज द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था विद्यापति सेतु पर जहां कवि कोकिल विद्यापति को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं उन्हें याद किए गए उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर भाजपा उम्मीदवार तापस राय ने कहा कि कवि कोकिल विद्यापति जी की स्थापना हुई थी उसे वक्त हम मेयर थे उसे वक्त भी हम मिथिला के साथ थे।

को जो योग्य सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाई उनके द्वारा साहित्य एवं कविता के चित्र में किए गए कामों को आम लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचने चाहिए जिसके लिए वह आगे चलकर काम करेंगे मिथिला वासी बीजेपी के साथ है।इसके साथ ही मिथिला समाज द्वारा बंगाल में अवस्थित दरभंगा महाराज के संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर उन्होंने कहा कि लोग मुझे निर्वाचित करें ताकि आगे चलकर मिथिला समाज की जो भी मांगे रहेगी उसे पूरा करने के लिए वह काम करेंगे उक्त कार्यक्रम में मिथिला समाज के कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित थे जिनमें कवि एवं गीतकार नवो नाथ झा, आचार्य नवीन झा अध्यापक शैलेंद्र मिश्रा अधिवक्ता ब्रजेश झा समाज सेवी जसवंत सिंह और बंगवासी मैथिल उन्नयन समिति के अध्यक्ष श्रीनारायण झा उपाध्यक्ष अशोक झा मार्गदर्शक कमेटी अध्यक्ष अखिलेश्वर झा महासचिव आनंद मोहन झा, चंदन झा, दिलीप झा, कैलाश मिश्रा, ललित झा, हरिमोहन झा, जय नारायण राय, कार्तिक राय, नित्यानंद झा एवं कोलकाता राजपूत समाज के अध्यक्ष ललन राय जी शामिल थे।