अब तक खबर 17 दिसंबर हावड़ा राज साव:: हावड़ा सिटी पुलिस के तरफ से बेलूर थाना में आज सुबह 11 बजे रक्तदान व स्वास्थ्य जांच तथा पुरस्कार दिए गए।
आज बेलूर थाना के तरफ से एक सामाजिक कार्य की। रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर में पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग ली तथा भारी संख्या में स्वास्थ जांच लोगों ने करवाई। बेलूर थाना अंतर्गत पूजा कमेटी सदस्य गुणों को दुर्गा पूजा, काली पूजा, छठ तथा मोहर्रम क्षेत्र में शांतिपूर्वक मनाया जाने के उपलक्ष में सभी कमेटी के सदस्य गणों को हावड़ा के नॉर्थ अनुपम सिंह ने अपने हाथों शील्ड देखकर पुरस्करित की। यह देख कमेटी सदस्य गणों में काफी उत्सव का माहौल रहा। इस कार्यक्रम को साल की वार्षिक उत्सव भी कहा जा सकता है। इस कार्यक्रम में उपस्थित हावड़ा सिटी पुलिस के तरफ से डीसी नॉर्थ अनुपम सिंह बेलूर थाना प्रभारी अंशुमान चक्रवर्ती थाना पुलिस अधिकारी गण एवं क्षेत्र के क्लब सदस्य गण उपस्थित थे।