AABTAK KHABAR,20 SEPTEMBER,हावड़ा : बिजली के असामान्य वृद्धि, मनमानी बिजली की बिल, लो-वोल्टेज एवं लोड शेडिंग के खिलाफ बुधवार को तकरीबन 2 बजे हावड़ा बीजेपी अध्यक्ष रामप्रसाद भट्टाचार्य द्वारा हावड़ा सीएससी में डेपुटेशन जमा करने के लिए काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता संख्या किंग्स रोड एकत्रित होकर हावड़ा सीएससी ऑफिस जमा करने के लिए पहुंचे वहां पहले से ही हावड़ा सिटी पुलिस द्वारा बेडिकेट लगा दी गई थी काफी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी बीजेपी के तरफ से जुलूस लेकर हावड़ा सीएससी ऑफिस पहुंचने पर उसे रोक दी गई बीजेपी के कार्यकर्ता द्वारा ब्रैकेट हटाने के लिए पुलिस के साथ नोक जोक करने लगे जिसे देख बीजेपी हावड़ा मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह सबको शांत कारण और गोलाबाड़ी थाना प्रभारी से बात कर सीएससी ऑफिस में शांतिपूर्णडेपुटेशन जमा किए। जुलूस में शामिल हावड़ा बीजेपी अध्यक्ष रामप्रसाद भट्टाचार्य, उत्तर हावड़ा के भाजपा नेता उमेश राय, हावड़ा मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।