AABTAK KHABAR,हावड़ा : महालय से देवी दुर्गा की आगमन हो जाती है पूजा को देखते हुए। आज राज्य पुलिस डीआईजी राजीव कुमार एवं हावड़ा पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी पुलिस प्रशासन के साथ सुबह रामकृष्णापुर घाट का परिभ्रमण किया।
महालय के लेकर सुबह से ही गंगा घाटों पर काफी संख्या में श्रृद्धाजंलियों का भीड़ लगा हुआ था लोग अपने-अपने पितरों का पिंडदान कर रहे थे एवं मां दुर्गा कि आगमन की भी पूजा लोग कर रहे थे। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से हर प्रकार की व्यवस्था की गई थी ड्रोन एवं मेकिंग से लोगों को सहयोग किया जा रहा था तथा महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था कैंप की गई थी।
पूजा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए विशेष ध्यान रखी गई है।महालय के लेकर गंगा की हर घाट पर ही लोगों का काफी भी थी। डीआईजी राजीव कुमार एवं त्रिपाठी जी हावड़ा रामकृष्णापुर घाट का परिभ्रमण करने के बाद लंच पर चढ़े एवं हावड़ा के विभिन्न घाटों का परिभ्रमण किये।