अबतक खबर,१४ अक्टूबर,हावड़ा,राज साव: दुर्गा पूजा को देखते हुए हावड़ा जिला तृणमूल सभापति कैलाश मिश्रा ने युवा कांग्रेस के तरफ से एक संगठन तैयार की है जिसके नाम अभिषेक का दूत रखा गया है, हावड़ा जिला में 500 लोग इसमें कार्य लिप्त रहेंगे। इन लोग का काम होगा जनता को किसी प्रकार की दिक्कत व जनता को घूमने में परेशानी अथवा कोई समस्या हो तुरंत ही उन्हें सहयोग दी जाएगी। इस सेवा की जानकारी के लिए साथ-साथ कुछ मोबाइल (जिला का ९९०३३२२२८१) नंबर भी दिए गए हैं। लोग को किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर वह मोबाइल पर फोन करेंगे उन्हें 10 मिनट के अंदर उन्हें सेवा दी जाएगी। आज शनिवार 3 बजे हावड़ा तृणमूल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। कैलाश मिश्रा ने मीडिया से पूछे जाने पर कहें यह कर जनता के साथ और जनता के पास रहने के लिए किया जा रहा है पहले भी हम लोग जनता के साथ थे, हैं, और रहेंगे। इस कार्य को उपस्थित मंत्री एवं विधायकों ने सरहना की। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद प्रसून बनर्जी, मंत्री अनूप राय, विधायक गौतम चौधरी, विधायक मनोज तिवारी विधायक नंदिता चौधरी, हावड़ा जिला तृणमूल युवा सभापति कैलाश मिश्रा एवं तृणमूल कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।