AABTAK KHABAR,28 SEPTEMBER,रिपोर्टर राज साव:हावड़ा : शरद उत्सव में बंगाल हीं नहीं बल्कि संपूर्ण भारत ही शरद उत्सव में लोग रम जाते हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में इस त्यौहार की खुशियां दुगनी होती है। बंगाल के लोगों इस त्यौहार पर नए कपड़े खरीदने हैं इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हावड़ा स्टेशन के लाइसेंसधारी कुलियों को श्री संजीव कुमार ने स्टेशन के कुल 605 कुलियों को 3-3 नई वर्दियां नई वर्दियां दी। इस अवसर पर हावड़ा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार महोदय सहित अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित थे। हावड़ा मंडल श्री संजीव कुमार ने कहा कि हावड़ा स्टेशन और हावड़ा मंडल के अंतर्गत आने वाले अन्य स्टेशनों के कुल 2350 लाइसेंस प्राप्त कुलियों को भी वर्दी देने का निर्णय लिया गया है । नए वस्त्र की प्राप्ति से लाइसेंसधारी कुली स्वाभाविक रूप से बहुत खुश थें। शशिभूषण ठाकुर , रोहित कुमार व अन्य लाइसें कुलियों ने दुर्गा पूजा से पहले नये कपड़े देने की पहल की सराहना की तथा रेलवे के विभिन्न अधिकारियों के साथ – साथ माननीय प्रधान मंत्री और माननीय रेल मंत्री को धन्यवाद दिया