अब तक खबर 19 दिसम्बर हावड़ा राज साव: हावड़ा इच्छापुर के ड्रेनेज कैनाल रोड पर दक्षिणपारा इलाके की झुग्गी बस्ती में भयानक आग लगने से 100 बस्ती घर जल के हो गई राख। घटना पर दस दमकल गाड़ियां पहुंचीं। आग पर काबू कर लिया गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक आज शाम 5 बजे लगी। झुग्गी बस्ती होने के कारण आग देखते ही देखते पूरी बस्ती को अपने चपेट में ले ली बस्ती में एक सिलेंडर फटने से आज और भी विकराल रूप ले ली। पूरे इलाका में अपराध थपड़ी का माहौल बन गया। आग कैसी लगी इसकी सटीक जानकारी अभी तक नहीं चली है पर स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी घर में खाना बनाने का वक्त आग लगी है। आग की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन एवं दमकल अधिकारी फौरन ही मौके वारदात पर पहुंचे। इसकी खबर दमकल मंत्री सुजित बसु को पता चला तो वह भी मौके वारदात पर पहुंचे। वह खुद घटना का मुआयना किया एवं बस्ती के लोगों को प्रशासन द्वारा एक स्कूल में सुरक्षित रखवाएं। उन्होंने मीडिया से कहें दमकल की दस गाड़ियां आज पर काबू पा लिए हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं कोई भी जान मन की क्षति नहीं हुई है। तकरीबन 100 बस्ती के घर जल गई। बस्ती वालों को स्कूल में रहने की पनाह दी गई है। और इन लोगों के लिए सरकार है सरकार इन लोगों को देखेगी।