अब तक खबर,१७ नवंबर हावड़ा ,राज साव: हिंदू धर्म में वैसे तो सालभर कई व्रत-त्योहार पड़ते हैं. लेकिन कार्तिक माह में पड़ने वाले छठ पर्व का विशेष महत्व होता है. इस साल छठ पर्व की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ हो चुकी है और 20 नवंबर 2023 को ऊषा अर्घ्य के साथ इसका समापन होगा। लोक आस्था के महापर्व छठ भले ही बिहार का प्रमुख और लोकप्रिय त्योहार है, लेकिन इस पर्व को लेकर आस्था देशभर में देखने को मिलती है।
आज शुक्रवार उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी ने घुसुरी में छठ व्रतियों को पूजा सामग्री एवं उपहार दिए। एवं विधायक गौतम चौधरी ने गंगा घाट की सफाई एवं सजावट पर पूरी व्यवस्था की है। विधायक ने कहें मूर्ति विसर्जन के बाद घाटों की सफाई जितनी जल्द कि जा रही है। हर साल की भांति इस साल भी मुख्यमंत्री घाटों का उद्घाटन वर्चुअल के माध्यम करेंगे छठ महापर्व है इसमें किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना हो उसकी व्यवस्था हम लोग की तरफ से की गई है विशेष छठ व्रतियों पर हम लोगों का विशेष ध्यान रहेगी। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। छठ पर्व महापर्व है।