अब तक खबर 25 फरवरी हावड़ा राज साव,हावड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल कई रेलवे परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इनमें कई स्टेशनों के नवीनीकरण की योजना है। इनमें हावड़ा मंडल के पंद्रह स्टेशन हैं। आज हावड़ा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही उन्होंने मीडिया से काहे की हावड़ा डिविजन से 15 स्टेशनों को सौंदर्यीकरण की जाएगी।
जिसमें पांच स्टेशनों को अमृत भारत स्कीम में की जाएगी जिसमें 440 करोड़ की लागत आएगी। जिसमें बांडेल स्टेशन महत्वपूर्ण है जिसके लिए अगले सप्ताह 360 करोड़ रुपया पास हुई है। अमृत भारत स्कीम 3 साल में पूरी कर ली जाएगी जिसके लिए काफी एजेंसियों को टेंडर दे दी गई है।
बांदेल स्टेशन पर विजुअल उद्घाटन समारोह की जाएगी। वहां उपस्थित रहेंगे राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस एवं सांसद लॉकेट चैटर्जी मौजूद रहेंगे।